
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर खेतासराय पुलिस अधीक्षक ने नवनिर्मित पुलिस चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर लगाम कसने में चौकी सहायक सिद्ध होगी।
शुक्रवार दोपहर तीन बजे पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ अपने काफिले के साथ नगर के मुख्य चौराहे पर पहुंच गए।यहां उन्होंने नवनिर्मित पुलिस चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा एक कार्यक्रम को संबोधित भी किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस और जनता एक दूसरे के पूरक हैं। इसीलिए दोनों को ही आपस मे सामंजस्य बनाकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। ऐसा होने से आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस चौकी के स्थापित होने के बाद नगरवासियों और नेशनल हाईवे से गुजरने वाले लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इसके अलावा एसपी ने पुलिस कर्मियों को निर्देशित कर महिला संबधित अपराधों पर तुरंत संज्ञान लिए जाने हेतु आदेश दिया। साथ ही चौकी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एएसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने यूपी पुलिस हमेशा तत्पर है, अब यहाँ चौकी बन जाने से निश्चत ही अपराध पर नियंत्रण के साथ ही आमजनता का पुलिस से जुड़ाव स्थापित होगा ।
इस मौक़े पर एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव , डिप्टी एसपी शाहगंज अजीत सिंह चौहान, एसडीएम कुणाल गौरव, थानाध्यक्ष रामाश्रय राय , कस्बा चौकी इंचार्ज मोहम्मद तारिक अंसारी, उप निरीक्षक अनिल पाठक, लल्लू सिंह, हेड कांस्टेबल संजय पांडेय, नफीस अहमद, अम्बिका यादव, राजकुमार यादव, कांस्टेबल बृकेश यादव, अंकुश सिंह , शुभम त्यागी, महिला कांस्टेबल अंतिमा सिंह, बिंदू , आशा गुप्ता सहित आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।