
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर चन्दवक आज दिनांक 15.7.2025 को समय करीब 11.00 बजे दिशा वर्मा पुत्री प्रमोद वर्मा नि0 जमुनीबारी थाना चंदवक जौनपुर स्कूल से पढकर वापस अपने घर जा रही थी, जैसे ही बगेरवा नारे के पास पहुँची तो ट्रक संख्या यू0पी0 65 एचटी 4377 के चालक रामपलट यादव पुत्र रामसूरत यादव नि0 गोला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी द्वारा तेजी व लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाकर धक्का मार दिया, जिससे मौके पर पर दिशा वर्मा उम्री करीब 14 वर्ष की मृयु हो गयी। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 219/2025 धारा 281/106(1) बीएनएस बनाम ट्रक चालक रामपलट यादव पुत्र रामसूरत यादव नि0 गोला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी पंजीकृत किया गया। ट्रक संख्या यू0पी0 65 एचटी 4377 के चालक रामपलट यादव पुत्र रामसूरत यादव उपरोक्त को गिरफ्तार कर, आवश्यक विधिक कार्यावाही की जा रही है ।