जौनपुरयूपी

चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटना का सफल अनावरण 

न्यूज़ खबर इंडिया

जौनपुर   थाना गौराबादशाहपुर घटना का संक्षिप्त विवरण :     दिनांक 04.07.2025 को वादी मुकदमा के लिखित तहरीर बाबत दिनाँक 01-05-2025 को गांव के महिमानन्दन पुत्र बाढु का मोटर साइकिल नं0 UP 62 AX 4327 HF डिलक्स बाइक को लेकर ग्राम झांसेपुर बारात मे गया था । मोटरसाइकिल को खेत मे खड़ा करके बरात मे चला गया वापस आया तो मो0सा नही थी, अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे प्राप्त तहरीर पर मु0अ0सं0 148/2025 धारा 303(2) BNS बनाम 1. अज्ञात चोर के पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही हेतु उ0नि0 श्री अरविन्द यादव को सुपुर्द किया गया ।

*गिरफ्तारी का विवरणः-   दिनांक 05.07.2025 को उ0नि0 श्री रविप्रकाश मय हमराह उ0नि0 अरविन्द यादव, मय पुलिस द्वारा द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर नयनसंड मौरादखान पुल के पास से समय करीब 03.35 बजे तीन अभियुक्तगण 1.सूरज यादव 2. कपिल गौतम 3. गगन को चोरी की 03 मोटर साइकिल के साथ हिरासत पुलिस लेकर थाना स्थानीय पर लाकर अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।

*पूछताछ का विवरण-   मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम सभी मिलकर दिनांक 21.05.2025 की रात्रि मे ग्राम ढेरापुर थाना बक्शा से चुराये थे, मो0सा0 UP62AX 4327 को एक मंहीने पहले ग्राम झांसेपुर बारात से रात्रि मे मिलकर के चुराये थे तथा मो0सा0 रजि0 नं0 UP50CL1718 दिनांक 23.06.2025 को ग्राम उदियासन से रात्रि मे चुराये थे। बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना केराकत व थाना बक्शा को आवश्यक कार्यवाही हेतु बताया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!