यूपीवाराणसी

ढाबे के कमरे में युवती की हत्या का अभियुक्त बीती देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार

ढाबे के कमरे में युवती की हत्या का अभियुक्त बीती देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता

वाराणसी।   थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा के एक कमरे में एक अज्ञात युवती (उम्र लगभग 22 वर्ष) का शव बरामद होने की सूचना पर थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर शव की पहचान एवं जांच-पड़ताल प्रारंभ की गई। जांच के दौरान मौके पर पहुंचे चन्द्रशेखर बिंद निवासी ग्राम मेहदीगंज, थाना मिर्जामुराद द्वारा शव की पहचान अपनी पुत्री अल्का बिंद के रूप में की गई। शव के पास से चाकू, मोबाइल कवर, चप्पल, हेयर क्लचर, ब्लड स्वैब, लैपटॉप बैग, डायरी एवं अन्य वस्तुएं मौके से बरामद कर विधिक रूप से सील की गईं। घटना के संबंध में मृतका के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना मिर्जामुराद पर मु0अ0सं0 170/2025, धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत अभियोग पंजीकृत कर गहन विवेचना प्रारंभ की गई। प्रारंभिक साक्ष्य संकलन, घटनास्थल के CCTV फुटेज, होटल रजिस्टर में दर्ज विवरण, तकनीकी सर्विलांस व मृतका के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स के आधार पर अभियुक्त साहब बिंद पुत्र डंगर बिंद, निवासी ग्राम बरैनी, थाना कछवा बाजार, जनपद मिर्जापुर को इस हत्याकांड में नामजद कर उसकी तलाश प्रारंभ की गई। अभियुक्त की लोकेशन भदोही में स्थित अपनी बहन के घर पाई गई, जहां से उसे आज 03 जुलाई 2025 को मिर्जामुराद पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्त से पूछताछ की गई, जिसमें उसने हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि वह गुजरात के सूरत शहर में परिधान मशीन यूनिट में कार्य करता है तथा मृतका से उसकी मुलाकात वर्ष 2024 में एक शादी समारोह के दौरान थाना मेहंदीगंज क्षेत्र में हुई थी । बाद में दोनों के मध्य प्रेम संबंध स्थापित हो गए। अभियुक्त के अनुसार, नवरात्रि एवं होली के अवसर पर दोनों की पूर्व में होटल विधान बसेरा में दो बार मुलाकात हो चुकी थी। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मृतका द्वारा बार-बार पैसों की मांग की जाती थी। जिससे परेशान होकर अभियुक्त ने हत्या की योजना बनाई। दिनांक 02 जुलाई को अभियुक्त सूरत से वाराणसी पहुंचा, होटल में कमरा लिया और पूर्व नियोजित योजना के अनुसार मृतका को बुलाकर चाकू से गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पहचान छुपाने की नीयत से मृतका का मोबाइल व एडमिट कार्ड लेकर फरार हो गया ।गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्त को घटना स्थल, भागने के रास्ते, व घटना में प्रयुक्त साधनों की बरामदगी हेतु घटनास्थल ले जाया गया, जहां मौके का निरीक्षण करते समय अभियुक्त ने अचानक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल संयमित तरीके से आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल अवस्था में अभियुक्त को उपचार हेतु तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से संबंधित आलाकत्ल चाकू, मृतका का मोबाइल, आधार कार्ड, कॉलेज दस्तावेज, और अभियुक्त का मोबाइल आदि बरामद कर विधिक रूप से सील किए गए हैं। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू की खरीदारी की दुकान की पहचान की जा रही है, साथ ही उसके फेंके गए मोबाइल की बरामदगी हेतु प्रयास जारी हैं । घटना में सम्मिलित समस्त साक्ष्य वैज्ञानिक विधियों से संकलित किए जा रहे हैं एवं प्रकरण की निष्पक्ष व सशक्त विवेचना करते हुए अभियुक्त को कठोरतम दंड दिलाए जाने हेतु प्रभावी पैरवी की जाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!