
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी, धर्म नगरी काशी में एक बार फिर स्पॉ सेंटर के आड में चल रहे देह व्यापार का मामला प्रकाश में आया है। शुक्रवार को एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कादयान ने छापेमारी कर रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मौके से 3 युवती और 2 युवक गिरफ्तार किए गए है, बाकी स्पॉ सेंटर का मालिक मनीष दीक्षित मौके से फरार हो गया है।
जानकारी के अनुसार कैंट थाना क्षेत्र के महावीर मंदिर के पास प्रीतम काम्प्लेक्स के बेसमेंट में स्पा सेंटर के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट की गुप्त सूचना एडीसीपी वरुणा जोन को मिला। जिसके बाद उन्होंने कैंट पुलिस के साथ छापेमारी की तो स्पॉ सेंटर में केबिन बने हुए थे। मौके से पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में 3 युवती और दो युवकों को अरेस्ट किया है। सूचना के मुताबिक सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राहक बुलाए जाते थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार फिलहाल स्पॉ सेंटर का मालिक मनीष दीक्षित मौके से फरार बताया जा रहा है।