
न्यूज़ खबर इंडिया
उन्नाव : सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। आदर्शनगर मोहल्ले में प्रेमी दिलीप ने अपनी 22 वर्षीय प्रेमिका प्रीति की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, अचलगंज थाना क्षेत्र के बंदूखेड़ा गांव निवासी सुरेश पासी का बेटा दिलीप शनिवार दोपहर प्रीति के घर पहुंचा। दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई, जो जल्द ही हिंसक रूप ले लिया। गुस्से में आकर दिलीप ने चाकू से प्रीति के पेट और कंधे पर कई वार किए। प्रीति की चीख सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दिलीप भाग चुका था। गंभीर रूप से घायल प्रीति को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान प्रीति ने दम तोड़ दिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह हत्या एकाएक नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश का हिस्सा थी। पड़ोसियों के अनुसार, दिलीप और प्रीति का प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन हाल ही में प्रीति ने उससे दूरी बना ली थी। इससे नाराज दिलीप ने चाकू लेकर प्रीति के घर पहुंचकर इस वारदात को अंजाम दिया। सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दिलीप की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या का सटीक कारण स्पष्ट हो पाएगा।
मोहल्ले वालों का कहना है कि दिलीप का व्यवहार कुछ समय से असामान्य हो गया था। वह बहाने से प्रीति के आसपास मंडराता रहता था। प्रेम-प्रसंग में अस्वीकृति और तनाव को सहन न कर पाने के चलते उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।