
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांव से दो किशोरियों घर से लापता हो गई पुलिस ने स्वजन की तहरीर पर आरोपित युवकों को विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है पहली घटना 4 जुलाई की है घर से स्कूल पढ़ने गई किशोरी वापस नहीं लौटी तारीख में आरोप लगाया गया है की खेतासराय थाना क्षेत्र के जगबंधन पुर गांव निवासी अजय कुमार उसे बहला – फुसलाकर कहीं भाग ले गया है दूसरा मामला 5 जुलाई का है किशोरी दोपहर में घर से अचानक लापता हो गई स्वजन ने तहरीर दी कि वह अक्सर मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात युवक से बात करती थी वही उसे बहला -फुसलाकर भाग ले गया है पुलिस किशोरियों की बरामदगी व आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है