दो महीने से अंधेरे में जी रहे बनबासी परिवार,
ट्रांसफार्मर न बदले जाने पर प्रदर्शन की चेतावनी

न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर, केराकत
ग्रामसभा डडुवाना नादौली की मुसहर बस्ती के लोग पिछले दो महीनों से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण अंधेरे में जीवन बिताने को मजबूर हैं। बिजली न होने से रात के समय बिच्छुओं और जहरीले कीड़ों का खतरा बना रहता है, जिससे भयभीत होकर बस्ती के लोग पूरी रात जागते रहते हैं। छोटे-छोटे बच्चे और परिवार के सदस्य ज़मीन पर सोने को मजबूर हैं, जिससे उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य दोनों पर खतरा मंडरा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ट्रांसफार्मर बदलने की मांग बार-बार उठाए जाने के बावजूद बिजली विभाग की अनदेखी से बस्ती के लोगों में गहरा आक्रोश है।
बस्तीवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि अगले चार दिनों में ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया, तो वे सभी तहसील मुख्यालय पहुंचकर उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।