
न्यूज़ खबर इंडिया
कानपुर जाजमऊ से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहाँ 21 साल के अरबाज की उसके ही दोस्त समीर ने बेरहमी से हत्या कर दी। इस खौफनाक वारदात में समीर का साथ उसकी महिला मित्र के भाई शोएब ने दिया। हत्या की वजह सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे – महिला मित्र से बदसलूकी और पुरानी रंजिश!
दोस्ती बनी मौत की वजह – पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि अरबाज की हत्या के पीछे समीर का गुस्सा था। दरअसल, अरबाज समीर की महिला मित्र (जो कि शोएब की बहन है) से बदसलूकी और ब्लैकमेल करता था। यह बात जब समीर को पता चली, तो उसने बदला लेने की ठान ली। शोएब की अरबाज से पहले से ही रंजिश थी, जिसे समीर ने और हवा दे दी। दोनों ने मिलकर अरबाज को मौत के घाट उतारने की साजिश रची।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या करने के बाद समीर ने अरबाज के शव के साथ सेल्फी भी ली, जो उसके अंदर भरी नफरत और गुस्से को साफ दर्शाती है। पुलिस ने समीर और शोएब दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
क्या था पूरा मामला? – जाजमऊ के बाजपेईनगर ऊंचा टीला निवासी टेनरीकर्मी रियाज का बड़ा बेटा अरबाज लोडर चलाता था। कुछ समय पहले ही गंगा पुल से छलांग लगाने का उसका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अरबाज रविवार को ही जेल से बाहर आया था। सोमवार की सुबह छह बजे उसका शव घर से करीब 100 मीटर दूर गंगा किनारे मिला। अरबाज के पिता रियाज ने छह लोगों पर FIR दर्ज कराई थी।
पुलिस जांच में मोहल्ले के समीर और शोएब का नाम सामने आया। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो वारदात का सारा राज खुल गया।
साजिश की परतें खुलीं – डीसीपी पूर्व सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि साल 2023 में अरबाज के परिवार ने शोएब पर मारपीट का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद से अरबाज और शोएब के बीच दुश्मनी थी। शोएब की बहन समीर की महिला मित्र थी, लेकिन शोएब को इसकी जानकारी नहीं थी। अरबाज यह बात जानता था और इसी का फायदा उठाकर वह समीर की महिला मित्र को ब्लैकमेल करने लगा और उससे बदसलूकी करने लगा।
जब समीर को इस बात का पता चला, तो उसने हत्या की योजना बनाई। समीर ने शोएब को बताया कि अरबाज उसकी बहन को परेशान कर रहा है। इसके बाद दोनों ने मिलकर अरबाज को गंगा किनारे बुलाया और उसकी हत्या कर दी।
एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय ने बताया कि अरबाज जेल में किसी अपराधी से मिला था और वहीं उसने बाइक चोरी करने का प्लान बनाया था। जेल से बाहर आने के बाद उसने यह प्लान समीर को बताया। इसी बात का फायदा उठाकर समीर ने शोएब के साथ मिलकर अरबाज की ही हत्या की साजिश रच डाली।
हत्या का तरीका और बरामदगी – पुलिस के अनुसार, रात करीब 11 बजे शोएब ने अरबाज को फोन किया, लेकिन वह नहीं आया। फिर रात 12:30 बजे समीर ने अरबाज को फोन कर गंगा किनारे बुलाया। अरबाज के वहाँ पहुंचते ही समीर ने तार से उसकी गर्दन कस दी और शोएब ने सब्जी वाले चाकू से गर्दन रेतने की कोशिश की। जब गर्दन नहीं कटी, तो समीर ने उसमें चाकू घोंप दिया। पुलिस ने आरोपियों के कपड़े, मोबाइल और बिजली के तार बरामद कर लिए हैं।