
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर, बरसठी थाना क्षेत्र के पपरावन गांव में बुधवार को उधार का पैसा मांगे जाने पर एक दुकानदार की पिटाई करने के मामले में पुलिस ने दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश भी शुरू कर दी है । क्योंकि इस घटना के बाद से व्यापारियों में खासा आक्रोश था।
दुकानदारों का आरोप है कि लोग पहले उधार में खाते हैं। फिर पैसा मांगने पर मारपीट करने लगते हैं। इससे रोजी रोजगार को चलाने में संकट खड़ा हो गया है।
बताते हैं कि गांव के दीपक जायसवाल की दुकान है। उनके दुकान से गांव के ही अजय सिंह उधार सामान ले गये थे। बुधवार की शाम को उधार दिये गये सामान का पैसा मांगने पर उन्हें नागवार गुजरा और दुकानदार दीपक की जमकर पिटाई कर दी।
पुलिस ने दुकानदार की तहरीर पर अजय सिंह, कमलेश सिंह, एवं एक अज्ञात के खिलाफ मारपीट जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।