
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर खेतासराय पुलिस टीम द्वारा दिनांक-07.07.2025 को थाना स्थानीय से दुराचारी गोस्तकर 65 ए 1.हलीम पुत्र अब्दुल सलाम उर्फ बिल्लर निवासी ग्राम रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर जिसके विरुद्ध करीब दर्जनो मुकदमा पंजीकृत है तथा उसके दो अन्य साथियो 2.जावेद पुत्र हबीब निवासी मोहल्ला रसूलाबाद थाना कोतवाली जनपद जौनपुर 3. उल्ला उर्फ वलीउल्ला पुत्र नज्जन निवासी वार्ड नं0-11 जोगियाना न0पं0 खेतासराय थाना खेतासराय जनपद जौनपुर औसत को गोरारी नहर पुलिया थाना खेतासराय जनपद जौनपुर के कब्जे से 35 किग्रा गोमांस व एक अदद मो0सा0 मोपेड नं0-UP62AV3863 के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगण उपरोक्त को नियमानुसार सम्बन्धित मा0न्यायालय जौनपुर भेजा गया ।