
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर नाबालिग का अपरहरण कर दुष्कर्म करने वाले एक अपराधी को नगर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। बाद में आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आजमगढ़ के दलाल घाट मोहल्ला निवासी आकाश निषाद के रूप में हुई है पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी।
शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्र ने बताया कि अभियुक्त आकाश निषाद पुत्र लालचन्द्र निषाद निवासी दलालघाट थाना कोतवाली जनपद आजमगढ के खिलाफ नगर कोतवाली में एक नाबालिग का अपहरण करके उसके साथ दुराचार करने का गंभीर मुकदमा दर्ज है।
घटना को अंजाम देने के बाद से यह शातिर अपराधी फरार चल रहा था । इसकी तलाश में पुलिस टीम ने कई जगह दबिश दिया लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा।
मुखबीर से सूचना मिली कि वह जनपद आजमगढ़ से आकर पचहटिया तिराहे पर किसी से मिलने के लिए इंतजार कर रहा है।
इसके तत्काल बाद उप निरीक्षक धनन्जय राय चौकी प्रभारी सिपाह, कांस्टेबल आनन्द कुमार के साथ मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। बाद में
उसे कोतवाली लाया गया। यहां विधिक कार्रवाई करने के बाद चालान न्यायालय भेज दिया गया।