द्वादश ज्योतिर्लिंग पदयात्रा झमाझम बारिश में संपन्न, शिवभक्ति में डूबी काशी*
द्वादश ज्योतिर्लिंग पदयात्रा झमाझम बारिश में संपन्न, शिवभक्ति में डूबी काशी*

न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी। श्रावण मास के पावन अवसर पर श्री लाट भैरव काशी यात्रा मंडल व धर्म जागरण ओंकारेश्वर नगर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कज्जाकपुरा स्थित श्री कपाल मोचन कुंड से द्वादश ज्योतिर्लिंग पदयात्रा निकाली गई। झमाझम बारिश के बीच हर-हर महादेव के जयघोष से यात्रा का वातावरण भक्तिमय हो गया। शिवम अग्रहरि, केवल कुशवाहा, विकास सेठ, पार्षद जितेंद्र कुशवाहा, धर्मेंद्र शाह, गोविंद विश्वकर्मा, रितेश कुशवाहा, हेमंत, उत्कर्ष कुशवाहा, जयप्रकाश राय, जय विश्वकर्मा, रामप्रकाश जायसवाल, अमित मौर्य, रुद्र, कृष्णा, हरि विट्ठल, आर्यन, कुशाग्र, अंकित मौर्य, यतीश आदि सहित 200 से अधिक शिवभक्तों ने द्वादश ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।द्वादश ज्योतिर्लिंग पदयात्रा झमाझम बारिश में संपन्न, शिवभक्ति में डूबी काशी*
यात्रा ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, नागेश्वर, भीमाशंकर, आदिविश्वेश्वर, त्रैयंबकेश्वर, रामेश्वर, सोमेश्वर, केदारेश्वर, घृष्णेश्वर, बैजनाथ व मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग स्थलों से होती हुई सिगरा स्थित टीला पर सम्पन्न हुई। भारतीय परिधान में नंगे पांव, हाथ में जलपात्र लिए शिवभक्तों की टोली अनुशासन और उत्साह के साथ आगे बढ़ती रही।