
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
आगरा फतेहपुर सीकरी में भरतपुर के गांव दौलतगढ़ में ढाय में दबकर एक परिवार के 6 सदस्यों में से 4 की मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया। मृतकों में जेठानी, देवरानी, भतीजा और भतीजा बहू थीं। शव दोपहर में गांव पहुंचे तो परिवार में चीत्कार मच गया। गांव में एक साथ एक ही जगह चारों चिताएं जलीं तो मौजूद सैकड़ों लोगों की आंख नम हो गईं।
सीकरी के गांव नगला उत्तू के अनुकूल (22) पुत्र विजेंद्र सिंह, विमला देवी (45), योगेश कुमारी (22), विनोद देवी (50) की दबने से मौत हो गई। दो घायलों का इलाज चल रहा है। विनोद देवी और विमला जेठानी-देवरानी थीं, जबकि अनुकूल भतीजा था। योगेश जेठ फौरन सिंह के बेटे अमित की बहू थी। हादसे के बाद भरतपुर पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया।
पोस्टमार्टम के बाद चारों शवों को गांव में दोपहर लगभग एक बजे लाया गया। परिवार में चीत्कार मच गया।