
न्यूज़ खबर इंडिया
गाज़ीपुर भांवरकोलक्षेत्र के शेरपुर कलां गांव निवासी समाजसेवी राघवेन्द्र उपाध्याय बुच्चू बाबा ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया । एक पेड़ बेटी के नाम समर्पित” कर जन्मदिन का जश्न धूम धाम से मनाया गया । पर्यावरण के प्रति समर्पित एक बेटी के प्रति प्रेम व्यक्त करते हुए पौधारोपण कर प्रकृति को नमन किया ।
इस मौके पर पद्म कुंज फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक एवं पत्रकार त्रिलोकी नाथ राय “महादेव” ने कहा कि वृक्षारोपण जैसा पुनीत कार्य सभी लोगों को करना चाहिए।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी अभिभावकों को चाहिए कि अपने बच्चों के जन्मदिन पर अपने बच्चों के नाम पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अवश्य करे।
इस मौके पर त्रिलोकी नाथ राय, राघवेन्द्र उपाध्याय बुच्चू बाबा, अजीत राय, जिउत बंधन उपाध्याय, कमला उपाध्याय, नंदकुमार उपाध्याय सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।