
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर चन्दवक स्थानीय थाना क्षेत्र के हिसामपुर पटैला मे बीती रात फर्नीचर की दुकान को चोरों ने निशाना बना हजारों रुपए के समान को उठा ले गए
प्राप्त जानकारी अनुसार रमेश कुमार पुत्र स्वoजय नारायण का हिसामपुर नहर के पास फर्नीचर की दुकान है रोज की भांति रात 9:00 बजे अपनी दुकान का ताला बंद कर घर चले गए जब सोमवार क़ो सुबह दुकान खोलने आए तो तो देखा दुकान का ताला टूटा है और उसमें रखा कटर मशीन रन्ना मशीन ड्रिल मशीन राउटर मशीन व ग्लैंडर को अज्ञात चोर उठा ले गए जिसकी लिखित तहरीर चन्दवक थाने पर देकर न्याय की गुहार लगाई है