
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर गौराबादशाहपुर घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 04.07.2025 को वादिनी मुकदमा की लिखित तहरीर बाबत आवेदिका की पुत्री को युवक द्वारा भगा ले जाने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पर मु0अ0सं0 147/2025 धारा 137(2)/87 /351(2) बीएनएस बनाम 1. अभय राजभर पुत्र राम आशीष राजभर ग्राम कुकुहा थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर के पंजीकृत कर विवेचना व अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु उ0नि0 श्री रामचन्द्र सिंह को सुपुर्द की गयी।
*बरामदगी का विवरणः- दिनांक 05.07.2025 को उ0नि0 रामचन्द्र सिंह थाना हाजा पर जनसुनवाई के दौरान एक युवती द्वारा आकर अवगत कराया कि वह अपने नानी के घऱ रहती हूँ, वह अभय राज ग्राम कुकुहा थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर से शादी करने के लिये अपने मम्मी से बतायी थी, लेकिन मेरी मम्मी शादी करने से मना कर रही थी और मेरी मम्मी मुझे मारती पीटती थी, जिससे नाराज होकर दिनांक 02/07/2025 को अपने मर्जी से घर से चली गयी थी, पुलिस द्वारा मेरी तलाश की जा रही है, जानकारी होने पर आयी हूँ, अपने मर्जी से गयी थी मुझे किसी ने भगाकर नही ले गया था। जिसे म0हे0का0 किरन लता की सुपुर्दगी मे देकर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
*बरामदगी करने वाली टीम-* 1. उ0नि0 श्री रामचन्द्र सिंह थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
2. म0हे0का0 किरन लता थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।