
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर गौराबादशाहपुर घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक-06.05.2025 को वादी मुकदमा की लिखित तहरीर बाबत आवेदक की पुत्री को दिनांक 06.05.2025 को मुकेश पुत्र अज्ञात निवासी शिवपुर थाना जफराबाद जौनपुर के साथ कही चले जाने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 108/2025 धारा 87 बीएनएस बनाम 1. मुकेश पुत्र अज्ञात निवासी शिवपुर थाना जफराबाद जौनपुर के पंजीकृत कर विवेचना व अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार यादव को सुपुर्द की गयी है ।
बरामदगी का विवरणः-
दिनांक-07.07.2025 को उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव थाना हाजा पर जनसुनवाई कर रहे थे कि मु0अ0सं0 108/2025 धारा 87 बीएनएस के वादी मुकदमा अपनी लडकी के साथ थाना स्थानीय पर उपस्थित आये और अपनी पुत्री के घर वापस आने के सम्बन्ध मे एक प्रा0पत्र दाखिल किये। अपहृता के म0हे0का0 किरन लता की सुपुर्दगी मे देकर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।