
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम के का0 सोमेश्वर सिंह दिनांक 19.07.2025 को कोबरा कस्बा गौरा गस्त मे मामूर थे कि चोरसण्ड लिलहा नहर के पास एक विक्षिप्त महिला मिली जिसे का0 सोमेश्वर सिंह ने थाना स्थानीय पर सूचना दिया थाना स्थानीय से म0का0 अनुपमा सिंह को भेजकर विक्षिप्त महिला को उनकी सुपुर्दगी मे दिया और उक्त महिला से काफी पूछताछ व छानबीन पर ज्ञात हुआ कि उक्त विक्षिप्त महिला जनपद आजमगढ मे तरवा क्षेत्र की रहने वाली है । विक्षिप्त महिला के परिजनो को का0 सोमेश्वर सिंह द्वारा सी – प्लान एप के माध्यम से जरिये दूरभाष थाने पर बुलाया गया उक्त विक्षिप्त महिला के परिजन थाने पर आये औऱ परिजनो द्वारा बताया गया कि उक्त विक्षिप्त महिला का नाम शीला देवी है । जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है और करीब एक माह से घर से गायब हुई है । विक्षिप्त महिला को उसके परिजनो की सुपुर्दगी मे दिया गया । विक्षिप्त महिला के परिजन महिला को पाकर बहुत खुश हुए । लड़की के परिजन द्वारा पुलिस टीम को धन्यवाद दिया गया।