
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर। बदलापुर विकासखंड के अंतर्गत कृष्णापुर गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय बालक की नदी में डूबने से मौत हो गई। मासूम की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भेलूपुर गांव निवासी सत्तू निषाद का बेटा प्रिंस निषाद (12) तीन दिन पहले अपने मौसा अशोक निषाद के घर कृष्णापुर आया था। गुरुवार दोपहर वह अपने दोस्तों के साथ पास बह रही गोमती नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
साथ में मौजूद बच्चों ने शोर मचाकर गांववालों को घटना की जानकारी दी। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और काफी प्रयास के बाद बच्चे को पानी से बाहर निकाला। गंभीर स्थिति में प्रिंस को बदलापुर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया