उत्तरप्रदेशजौनपुर
गोमती नदी में नहाते समय डूबने से हुई युवक की मौत
गोमती नदी में नहाते समय डूबने से हुई युवक की मौत

जौनपुर केराकत कोतवाली अंतर्गत सरोज बडेवर गोमती नदी फूटाहिया घाट पर दोस्तों के साथ नदी मे नहाते समय युवक की डूबने से मौत होगयी
प्राप्त जानकारी अनुसार रामसागर सरोज बडेवर नलिहाल में आये का राज गौतम ग्राम उमरवार कदमा पर थाना चन्दवक अपने साथियो के साथ गोमती नदी नहाने गया था नहाते समय गहरे पानी मे चला गया और डुबने लगा जिसकी उसके साथी सूचना परिजनों क़ो दिए परिजन व ग्रामीण नदी मे उतर कर घंटो तलाश के बाद मिला परिजनों ने सामुदायिक अस्पताल ले गया जा डाक्टरो ने मृतक घोषित कर दियाराज गौतम चार भाई बहनो मे सबसे बड़ा था वह 12वी मे पढता था बेटे की मौत की खबर सुनकर परिवार जनों मे कोहराम मच गया