
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर के नेतृत्व में थाना मछलीशहर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 215/25 धारा-191(2)/191(3)/115(2)/352/351(3)/109(1) बी0एन0एस0 से संबंधित 02 वांछित अभियुक्तगण बबउ यादव पुत्र स्व0 मिठाईलाल निवासी अदारी थाना मीरंगज जौनपुर जौनपुर उम्र करीब -56 वर्ष 2.राजेश यादव पुत्र बबउ यादव निवासी अदारी थाना मीरगंज जौनपुर को मुखबीर की सूचना के आधार पर ताजुद्दीनपुर नहर पुलिया से आज दिनांक 15.07.2025 समय करीब 05.40 बजे सुबह गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।