
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी चौबेपुर थाना क्षेत्र के व्यासपुर गांव में शुक्रवार की देर रात चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक और डीजे की दुकान का शटर चढ़ाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शनिवार सुबह घटना की जानकारी होते ही दुकानदार ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, व्यासपुर निवासी प्रिंस चौबे की दुकान आशुतोष चौबे के कटरे में स्थित है, जिसमें वह डीजे और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का व्यापार करता है। शुक्रवार की रात अज्ञात चोर दुकान का शटर चढ़ाकर भीतर घुसे और वहां से डीजे मशीन (2 पीस), स्टेपलाइज़र (2 पीस), साउंड मिक्सर मशीन (2 पीस), साउंड स्पीकर (8 पीस), स्पीकर यूनिट (8 पीस) तथा वायरिंग से जुड़ा अन्य सामान चुरा ले गए।
चोरी की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक राजेन्द्र यादव मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक छानबीन शुरू की। दुकानदार की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गांव में चोरी की इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश है और सुरक्षा को लेकर चिंता भी बढ़ी है।