
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी : वाराणसी के चौकाघाट जिला जेल में बंद एक दुष्कर्म के आरोपी युवक आशुतोष उर्फ मोहित सिंह की सोमवार सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में मौत हो गई। मोहित की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों और स्थानीय लोगों ने कबीर चौरा मंडलीय अस्पताल के गेट पर जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर दी। परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।
परिजनों का आरोप: “मोहित की मौत पहले ही हो चुकी थी लेकिन प्रशासन ने इसे इलाज के दौरान हुई मौत बताकर मामले को छिपाने की कोशिश की है। उनका सीधा आरोप है कि मोहित को मृत हालत में ही अस्पताल लाया गया था और वहां सिर्फ़ कागज़ी औपचारिकताएं निभाई गईं।
मोहित को दिसंबर 2021 में लालपुर-पांडेयपुर थाने की पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सोमवार सुबह उसे सीने में दर्द और उल्टी की शिकायत हुई। पहले उसे जेल अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन जब उसकी हालत बिगड़ी तो उसे कबीर चौरा अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश, वहीं डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसकी मौत की पुष्टि कर दी।
अस्पताल गेट पर प्रदर्शन और सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को शांत कराने की कोशिश की। इस घटना से जेल प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं और मामले की गहन जांच की मांग की जा रही है