
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर। शासन के निर्देश पर जनपद में आकांक्षा हाट/सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम 28 जुलाई से 02 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया गया तथा बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार व नीति आयोग के निर्देशानुसार जनपद के रामपुर व मछलीशहर विकासखंडों को आकांक्षात्मक विकास खंड के रूप में चयनित किया गया है। आज का कार्यक्रम किसानों को समर्पित है, क्योंकि कृषि आधारित अर्थव्यवस्था में किसानों की भूमिका सर्वोपरि है। उन्होंने किसानों से जैविक खेती, फल-फूल व सब्जी उत्पादन के साथ-साथ पशुपालन को बढ़ावा देने की अपील की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, परियोजना निदेशक के.के. पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अरुण यादव सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।