
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर सिरकोनी ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर को मर्ज कर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीबीपुर में अटैच किए जाने के खिलाफ शुक्रवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने स्कूल को पुनः चालू करने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की और जल्द कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय की बिल्डिंग काफी जर्जर हो चुकी थी, जिसके कारण करीब छह माह पूर्व विद्यालय को बीबीपुर के स्कूल में मर्ज कर दिया गया। उस समय विद्यालय में लगभग 35 छात्र पढ़ रहे थे और अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही गांव में नया भवन बनाकर स्कूल दोबारा शुरू किया जाएगा।
अब इस शिक्षण सत्र में गांव में लगभग 75 बच्चे नामांकन के योग्य हैं, लेकिन विद्यालय बंद होने के कारण उन्हें पढ़ाई के लिए अन्यत्र जाना पड़ रहा है, जो कई अभिभावकों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि नया भवन बन जाए, तो बच्चों की संख्या और भी बढ़ेगी।
ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द गांव में विद्यालय की पुनः स्थापना की जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो और उन्हें अपने ही गांव में शिक्षा प्राप्त हो सके।