
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी। चौबेपुर रविवार शाम को वाराणसी के प्रसिद्ध मार्कण्डेय महादेव मंदिर के निकट कैथी घाट पर स्नान के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अभिनव मद्धेशिया (पुत्र वीरेंद्र मद्धेशिया), निवासी मऊ जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक श्रद्धा के साथ घाट पर स्नान कर रहा था, इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते डूब गया। घटनास्थल पर मौजूद अन्य श्रद्धालुओं ने तुरंत शोर मचाया और सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया। घंटों की मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
डूबने की खबर मिलते ही घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि बरसात के मौसम में नदी के घाटों पर सावधानी बरतें और गहरे पानी में न उतरें।