
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर जलालपुर थाना क्षेत्र के भगरी ईंट भट्ठे के पास एक व्यक्ति को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
केराकत कोतवाली क्षेत्र के छतरीपुर (छताये) गांव निवासी अनिल यादव पुत्र वीरेंद्र यादव, जो शादी-विवाह में कैटरिंग का कार्य करते हैं, ने जलालपुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 9 जुलाई को उनके पास एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने भगरी गांव में शादी समारोह में खाना बनवाने के लिए बुलाया।
अनिल यादव बिना किसी संदेह के मौके पर पहुंच गए। वहां पहुंचने पर जब उन्होंने दोबारा उस नंबर पर कॉल किया तो वह बंद मिला। जब वे लौटने लगे, तभी चार-पांच युवकों ने उन्हें घेर लिया और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटने लगे।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चार युवक एक व्यक्ति को गालियां देते हुए बर्बरता से मारते नजर आ रहे हैं। पीड़ित ने सरैयां गांव निवासी शनि यादव सहित सात अज्ञात हमलावरों के खिलाफ नामजद मुकदमादर्ज कराया है