
न्यूज़ खबर इंडिया
भदोही कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी शैलेष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने गुरुवार को ऊंज, लालानगर और बाबूसराय मार्गों का संयुक्त निरीक्षण किया। अधिकारियों ने करीब 42 किलोमीटर रूट पर तैयारियों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर बी.के. कुशवाहा को निर्देशित किया कि सभी कट मार्गों को तत्काल बंद कराएं और दुर्घटना संभावित स्थलों पर एक सप्ताह के भीतर साइन बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को बैरीकेटिंग और साइनेज की मुकम्मल व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए।
डीएम ने कहा कि कांवड़ यात्रा में भारी भीड़ के दृष्टिगत डायवर्जन रूट पर सुचारू यातायात बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। साफ-सफाई को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी, नगर पालिका गोपीगंज एवं नगर पंचायत घोसिया के अधिशासी अधिकारियों को जगह-जगह मोबाइल टॉयलेट, पेयजल की टंकियों तथा सार्वजनिक शौचालयों की उचित व्यवस्था करने को कहा गया। इसके अलावा रोस्टर बनाकर कर्मचारियों की ड्यूटी तय करने के भी निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने और यात्रा मार्गों पर बैरीकेटिंग, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांवड़ियों के लिए आरक्षित राष्ट्रीय राजमार्ग के उत्तरी लेन पर किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।