
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी काशी में सावन माह की पवित्र शिवरात्रि घूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से काशी विश्वनाथ धाम समेत शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक के मंदिरों व शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी है। बुधवार की सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर में बैठकर जिला अधिकारी सत्येन्द्र कुमार और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की।
बुधवार की सुबह शुभ मुहूर्त में काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती सम्पन्न हुई। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए बाबा के दर्शन के पट खोले गए। दर्शन की प्रतीक्षा में घंटों से लाइन में लगे भक्तों ने जैसे ही बाबा के दर्शन किए, उनकी आँखों से श्रद्धा के आँसू झलक पड़े। श्रद्धालुओं का स्वागत मंदिर प्रशासन और सेवा समितियों द्वारा पुष्पवर्षा कर किया गया