
न्यूज़ खबर इंडिया (संवाददाता अर्पिता)
चंदवक जौनपुर।। चंदवक थाना क्षेत्र के बोडसर र्खुद किसान नेता अजीत सिंह को चंदवक पुलिस के द्वारा हाउस अरेस्ट कर कर दिया गया है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ आगामी 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम वाराणसी मे होने मे किसान नेता अजीत सिंह के द्वारा किसान के मुद्दों को लेकर किसानों के हित के लिए विभिन्न मुद्दा टोल प्लाजा, किसान सड़क मुवावजा, विजली कटौती व नहर मे पानी की समस्याको लेकर चर्चा हो रही थी
जिसकी सूचना शासन व प्रशासन क़ो लग गयी
वही किसान नेता अजीत सिंह को वाराणसी के उनके कार्यालय से उन्हें उठाकर चंदवक थाना क्षेत्र के बोडसर र्खुद स्थित पैत्रृक आवास पर हाउस अरेस्ट किया गया है
आधा दर्जन से अधिक फोर्स रातो दिन उनके घर पर नजर बनाये हुई है किसान नेता अजीत सिह के हाउस अरेस्ट होने की खबर होते ही किसानों मे काफी आक्रोश देखा जा रहा है
अजीत सिंह मिडिया क़ो बताया हाउस अरेस्टींग लोकतंत्र की हत्या है मैं किसान के हित के लिए प्रधानमंत्री मत्री से मैं मुद्दा उठाने के लिए हितैशी हुं और मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया गया