
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर : कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव निवासी नाबालिक दसवी की छात्रा को स्कूल से आते समय गांव के समीप एक ट्युबेल पर गांव का ही युवक दुपट्टा खींचकर छेड़खानी करने का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर युवक गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी।
क्षेत्र के हुसेनाबाद गांव की एक निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह सरपतहां थाना क्षेत्र के एक इंटर कालेज में दसवीं की छात्रा है। आरोप है कि विद्यालय आते जाते समय गांव का ही एक लडका उससे हमेशा अकेले देखकर फब्तियां कसता रहता था। घटना बीते 9 जुलाई को जब विद्यालय से घर लौट रही थी कि गांव के समीप रास्ते मे सरकारी ट्युबेल समीप पहुंची वही मौजूद सूरज ने छात्रा को अकेला देख उसका दुपट्टा खींच लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी करने लगा। छात्रा के शोरशराबे की आवाज़ सुन भीड इकट्ठा होते देख युवक मौके से फरार हो गया। घर पहुंचकर अपने आप पर बीती कहानी परिवार के लोगों को बताई। परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने दोषी युवक सूरज बिंद पुत्र बसंत लाल बिंद के विरूद्ध पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा कर युवक की तलाश में जुटी है।