लाइब्रेरी के अंदर मनबढ़ ने युवती के साथ किया अभद्रता
लाइब्रेरी के अंदर मनबढ़ ने युवती के साथ किया अभद्रता

न्यूज़ खबर इंडिया
आजमगढ़ : सदर कोतवाली क्षेत्र के हिरापट्टी में एक युवती और उसकी भान्जी के साथ मारपीट, कपड़े फाड़ने और सार्वजनिक स्थान पर अपमानित करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता ने सदर कोतवाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई है।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह और उनकी भान्जी लाइब्रेरी में पढ़ने जाती हैं। लाइब्रेरी में पढ़ने वाला प्रदुम्न सिंह, जो हिरापट्टी का निवासी है, लंबे समय से उनका पीछा करता था और अश्लील टिप्पणियां करता था। 24 जुलाई को शाम करीब 6:30 बजे लाइब्रेरी में प्रदुम्न ने फिर से अश्लील टिप्पणियां कीं और भान्जी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया। जब मैने इसका विरोध किया तो प्रदुम्न ने हम दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी और मेरे कपड़े फाड़ दिए, जिससे मैं अर्धनग्न अवस्था में आ गईं और सहम गईं।
शिकायत के अनुसार, इसके बाद प्रदुम्न के पिता दानबहादुर सिंह लाठी-डंडों के साथ आए और उनके साथ 3-4 अन्य लोग भी थे, जिन्होंने मेरे और मेरी भान्जी के साथ मारपीट की। पीड़िता ने बताया कि इन अन्य लोगों के नाम और पते उन्हें नहीं पता। पीड़िता ने सदर कोतवाली प्रभारी से इस मामले में FIR दर्ज करने और कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर प्रदुम्न सिंह पुत्र दानबहादुर सिंह निवासी हीरापट्टी, कोतवाली, दानबहादुर सिंह सहित 3-4 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।