मानक विहीन कराया गया नाली निर्माण , फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
मानक विहीन कराया गया नाली निर्माण , फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर। कजगांव के माधोपट्टी वार्ड में नाली निर्माण का कार्य लगभग एक माह के अन्दर कराया गया है। नागरिकों का आरोप है नाली निर्माण कार्य पूरी तरह से मानक को ताख पर रखकर बनवाया गया है जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फोटो वायरल होते ही एक बार फिर नगर पंचायत कजगांव अपने कारनामा के चलते चर्चा में आ गया। सरकार जहां एक तरफ नगर पंचायत के विकास के लिए तमाम योजनाऐं चला रही है वही दूसरीं तरफ नगर पंचायत एक के बाद एक कारनामा करने में जुटा रहता है। अपने कारनामों के चलते उक्त नगर पंचायत हमेशा सरकार की मंशा पर पानी फेरनें का काम करता रहता है।
नगर पंचायत कचगांव द्वारा क्षेत्र के माधोपट्टी वार्ड में नाली निर्माण का कार्य कराया गया। नाली को पुरी तरह से मानक के विपरीत बनता देखकर वार्डवासियों ने नाली निर्माण कार्य में अनियमितता को देकर बन रहे नाली का फोटो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया। बताया जाता हैं यह एक ऐसा नगर पंचायत है जो अपने कारनामों के चलते हमेशा चर्चा में बना रहता है। मानक को ताख पर रखकर ठेकेदार इस नाली का निर्माण कार्य करा दिया। इस नाली के प्रति नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी सहित सभी जिम्मेदार लोग कुम्भकर्णी निद्रा में लीन हैं।