मानसून फिर हुआ सक्रिय, शुक्रवार को 65 जिलों में भारी बारिश
मानसून फिर हुआ सक्रिय, शुक्रवार को 65 जिलों में भारी बारिश

न्यूज़ खबर इंडिया
उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। आज शुक्रवार को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान कहीं-कहीं पर भारी बारिश , बादल गरजने व बिजली चमकने का भी अलर्ट है।उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव क्षेत्र के आगे बढ़ने के चलते 26 और 27 जुलाई को भी कहीं-कहीं पर भारी बारिश के आसार हैं। 28 से 30 जुलाई को भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान अधिकतम 33 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 से 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी , ललितपुर,बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश।
बस्ती, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, कानपुर देहात , चित्रकूट , बांदा, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरवि दास नगर, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया , कानपुर नगर ,उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है