उत्तरप्रदेशचन्दवकजौनपुर
महिलाओं से मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज
महिलाओं से मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज

न्यूज़ खबर इंडिया (संवाददाता अर्पिता) चन्दवक जौनपुर
चंदवक। थाना क्षेत्र में महिलाओं से मारपीटऔर जान से मारने की धमकी की घटनाएं सामने आई हैं।
हरिहरपुर (बलुआ) गांव की पार्वती देवी ने विशाल नाविक, सुमन देवी और शिवकुमारी देवी पर जमीन विवाद को लेकर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। बचाव में आई बेटी चांदनी भी घायल हुई।
थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।