उत्तरप्रदेशचन्दवकजौनपुर
मनबढ़ो ने लाठी डंडे से पीट कर महिला को किया घायल
मनबढ़ो ने लाठी डंडे से पीट कर महिला को किया घायल

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता (अर्पिता)
चंदवक जौनपुर थाना क्षेत्र के रतनूपुर बाजार में रविवार की रात करीब 8 बजे बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई इस दौरान एक महिला को लाठी डंडे से मारपीट कर दूसरे पक्ष में घायल कर दिया
रतनूपुर बाजार निवासी कीरत राम की पत्नी रात करीब 8 बजे बच्चों के विवाद को लेकर उलाहना देने एक व्यक्ति के घर गयी आरोप है कि जब उन्होंने बात शुरू की तो विपक्षी अभद्रता करते हुए पिटाई शुरू कर दिए पिटाई से अमरावती देवी पत्नी कीरत राम घायल हो गई बीच बचाव करने आए देवर बबलू की भी पिटाई करने का आरोप है वही चन्दवक में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है