
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर
थाना जफराबाद क्षेत्र के हौज तिराहे से शनिवार को पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके साथ लड़की को भी सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जफराबाद थाना क्षेत्र के दरीबा मोहल्ला निवासी सोनू राजभर पुत्र दिनेश राजभर पर आरोप है कि उसने पड़ोस के गांव की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा लिया था। इस संबंध में 17 जुलाई को लड़की की मां द्वारा आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। शनिवार को चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सोनू राजभर उक्त नाबालिग लड़की के साथ हौज तिराहे पर मौजूद है। सूचना पर वे तत्काल हमराह उपनिरीक्षक दुर्गेश पांडेय व महिला सिपाही प्रियंका यादव के साथ मौके पर पहुंचे और सोनू को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया,