
न्यूज़ खबर इंडिया
फतेहपुर एक अजीबो-गरीब प्रेम कहानी ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। बदायूं के बाद अब फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र के सातों धरमपुर गांव में 50 साल की एक महिला अपने समधी (बेटी के ससुर) के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। महिला ने घर से तीन लाख रुपये नकद और करीब 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात भी साथ ले लिए। इस घटना ने गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। पीड़िता (महिला की बहू) ने बताया कि उसकी सास का समधी के साथ लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसका परिवार को पहले से अंदेशा था। महिला के तीनों बच्चे विवाहित हैं और वह खुद दादी बन चुकी है। परिजनों का आरोप है कि जब भी इस रिश्ते पर सवाल उठाए जाते, महिला उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देती थी। परेशान होकर पीड़िता ने फतेहपुर एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि सोनम देवी के प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है। इस घटना ने इलाके में खूब सुर्खियां बटोरी हैं। लोग तंज कस रहे हैं कि “प्यार की कोई उम्र नहीं होती,” लेकिन साथ ही यह भी कह रहे हैं कि दादी बन चुकी महिला को ऐसा कदम उठाने से पहले परिवार के बारे में सोचना चाहिए था। यह प्रकरण क्षेत्र में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।