
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के हरखपुर कुकुरिहाव गांव में सई नदी में नहाने गए 36 वर्षीय आशीष शर्मा की नदी में डूबने से मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हरखपुर कुकुरिहाव निवासी आशीष शर्मा अपने साथी के साथ गांव के समीप बह रही सई नदी में दोपहर बाद नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में डूबने लगा। उसके साथी ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन तेज बहाव के कारण सफल नहीं हुआ। वह युवक पानी की लहरों में डूब गया। साथी दौड़कर घर पर सूचना दिया। परिजन रोते बिलखते भागकर नदी के घाट पर पहुंचे। फोन पर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को शव की तलाश में लगा दिया। करीब 3 घंटे बाद उसका शव करीब 200 मीटर दूर मिला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिवार में पत्नी नीतू, दो बेटे और एक पुत्री है।