
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर जिले के ग्राम नरवारी, ग्रामसभा समसुद्दीनपुर में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज घटना घटी। यहाँ एक 20 वर्षीय युवक नदीम, पुत्र इम्तियाज की लाश पेड़ पर लटकी हुई पाई गई। स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 5 बजे इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू की।
प्रारंभिक जांच में पुलिस को मृतक के हाथ उसकी अपनी शर्ट से बंधे हुए मिले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा।
स्थानीय लोगों के अनुसार, नदीम का व्यवहार सामान्य था और किसी तरह के विवाद या तनाव की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने मृतक के परिवार वालों और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। ग्रामसभा में इस घटना से सनसनी फैल गई है और लोग इस बात से स्तब्ध हैं कि आखिर क्या वजह रही होगी कि युवक ने ऐसा कदम उठाया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आएगी। फिलहाल, पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।