पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन,
पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन,

न्यूज़ खबर इंडिया वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह से एक्शन मोड में है। तैयारियों को युद्धस्तर पर अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में किसी भी तरह की कोई कमी न रह जाए। बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया।
कार्यक्रम की हुई समीक्षा – बैठक में प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर उनकी रवानगी तक के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम की गहन समीक्षा की गई। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन (PPT) के जरिए तैयारियों का पूरा खाका मुख्य सचिव और डीजीपी के सामने रखा। इस दौरान जनसभा स्थल पर सड़क, पानी, पार्किंग और अन्य मूलभूत सुविधाओं को बेहतरीन स्तर पर सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जनसभा में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
शहर की बदलेगी सूरत, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम – प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए पूरे शहर को एक नया रूप दिया जा रहा है।
सड़कें होंगी चकाचक: लोकनिर्माण विभाग (PWD) को प्रधानमंत्री के आवागमन वाले सभी मार्गों पर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने और मजबूती से बैरिकेडिंग करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।
सफाई और लाइटिंग: नगर निगम को पूरे शहर में विशेष सफाई अभियान चलाने के साथ-साथ सड़कों पर उचित लाइटिंग की व्यवस्था करने को कहा गया है, ताकि शहर जगमगाता हुआ नजर आए। ग्रामीण क्षेत्रों में यही जिम्मेदारी डीपीआरओ को सौंपी गई है।
सुरक्षा और ट्रैफिक: डीजीपी राजीव कृष्ण ने सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्जन और कानून व्यवस्था की जानकारी ली। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने उन्हें सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों से अवगत कराया। ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए एक विस्तृत😌 योजना तैयार की गई है।
मौसम के मिजाज को देखते हुए मुख्य सचिव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी तैयारियां बारिश की संभावना को ध्यान में रखकर की जाएं। उन्होंने कहा, “किसी भी स्तर पर कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसी व्यवस्था करें कि बारिश होने पर भी वाहनों के आवागमन और कार्यक्रम में कोई बाधा न आए।” जनसभा स्थल पर मोबाइल टॉयलेट, बाथरूम और पीने के पानी के उचित प्रबंध के भी निर्देश दिए गए हैं।
इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के अलावा डीआईजी वैभव कृष्ण, डीएफओ स्वाति सिंह, एडीएम सिटी आलोक वर्मा समेत सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे और अपने-अपने विभागों की तैयारियों की जानकारी दी।