
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी । 18 जुलाई 25 फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज मैदान के सामने वाराणसी जौनपुर मार्ग पर वर्ष 2022 में बोलेरो सवार बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या करने के मामले में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ने नामजद चारो आरोपितों को शुक्रवार को आजीवन कारावास के साथ दूसरे मामले में 7 वर्ष की कठोर सजा सुनाई।
फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट न्यायाधीश मनोज कुमार द्वितीय ने पुलिस विवेचना के आधार पर `नामजद व आरोपित बबलू यादव उर्फ अजय निवासी पसेवा, सदानंद यादव निवासी कटहरी, उमेश यादव उर्फ जुगेश निवासी घुरहूपुर, विकास यादव उर्फ विशाल निवासी दिल्ली का पूरा सभी थाना केराकत जौनपुर को जिरह बहस के बाद धारा 302 व 307 के तहत सभी को आजीवन कारावास के साथ 25 हजार का अर्थदंड तथा 307 के मामले में 7 वर्ष की कठोर सजा सुनाई।`
फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2022 में बसनी स्थित एक अस्पताल से इलाज कराने के बाद बाइक से घर जा रहे अमन यादव व कृपाशंकर यादव निवासी देवकली थाना केराकत जौनपुर के ऊपर पिंडरा में सरेराह सायंकाल में गोली मार दी थी। जिसमे अमन की मौत हो गई थी और कृपाशंकर घायल हो गया था। पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए थे। जिसमें पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी होने पर कोर्ट ने सभी आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।