
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के बलोच टोला मोहल्ले में प्रेम संबंध के चलते एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां सोमवार की रात एक प्रेमी ने विवाद के दौरान अपनी विधवा प्रेमिका को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका शकीमुन निशा उर्फ सीमा बलोच टोला की रहने वाली थीं और स्वर्गीय शहाबुद्दीन की पत्नी थीं। पति की मौत के कुछ समय बाद सीमा का मोहल्ले में ही किराए पर रहने आए एक युवक रुस्तम से प्रेम संबंध हो गया था। सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे, लेकिन हर बार मामला सुलझ जाता था।
सोमवार की रात करीब 8 बजे दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर रुस्तम ने सीमा पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजन तुरंत उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मृतका का पुत्र जावेद कोतवाली पहुंचा और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जावेद की तहरीर के आधार पर आरोपी रुस्तम पुत्र अज्ञात निवासी बरदह, थाना बरदह, जनपद आजमगढ़ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा, सिपाह चौकी प्रभारी धनंजय कुमार राय व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।