
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी लँका थाना क्षेत्र के संत रविदास गेट से BHU गेट व नरिया तकअतिक्रमण हटवाया गया है।
एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार, लँका थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा व नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा कुल 25 से अधिक ठेले आदि जब्त किए गए
बार-बार अतिक्रमण करने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है व 8 से अधिक लोगों के विरुद्ध FIR पंजीकृत भी की जा रही है।