पुलिस द्वारा मुठभेड़ में गौ-तस्कर अजय गुप्ता व शिवपूजन गुप्ता गिरफ्तार
पुलिस द्वारा मुठभेड़ में गौ-तस्कर अजय गुप्ता व शिवपूजन गुप्ता गिरफ्तार

न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी थाना फूलपुर पुलिस द्वारा कावंण यात्रा व श्रावण मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में गश्त पर मामूर थी, तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि दो संदिग्ध व्यक्ति काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल से कैथोली मोड़ के पास घूम रहे हैं और उनके पास अवैध असलहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुँची, तो कैथोली मोड़ पर दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे, जिन्हें मुखबिर ने पहचानते हुए संकेत किया। पुलिस को देखकर दोनों हाईवे के रास्ते जौनपुर की ओर भागने लगे।
पुलिस टीमों ने घेराबंदी कर पीछा किया। नथईपुर चौराहे के पास चेकिंग के दौरान दोनों बदमाश मोटरसाइकिल से गिर पड़े। इस पर एक अभियुक्त ने पुलिस को ललकारते हुए जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में न्यूनतम बल प्रयोग करते हुए जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें एक अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल अभियुक्त की पहचान अजय गुप्ता पुत्र बाबूलाल गुप्ता, निवासी मैनपुर, थाना बबूरी, जनपद चंदौली के रूप में हुई। उसे तत्काल उपचार हेतु पीएचसी पिंडरा भेजा गया।
मौके से दूसरा अभियुक्त शिवपूजन गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता, निवासी डमरीकला, थाना बबूरी, जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों के कब्जे से निम्न सामग्री बरामद की गई:
01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर, तस्करी में प्रयुक्त 02 मोबाइल फोन, 01 पिकअप वाहन (टाटा योद्धा) संख्या UP36T2930, 01 पल्सर मोटरसाइकिल संख्या UP63AQ7050
*पूछताछ का विवरण*
अभियुक्त अजय गुप्ता ने बताया कि मोटरसाइकिल उसके दोस्त सोनू की है, जिसे वह चलाने के लिए लाया था। कड़ाई से पूछताछ पर उसने बताया कि गोविन्द सिंह, निवासी दरौली दुर्गावती, थाना कैमूर, जिला भभुआ (बिहार) ने उसे फोन कर सूचना दी थी कि उसकी पिकअप वाहन, जो गौ-तस्करी में प्रयुक्त होती है, कुवार बाजार, थाना फूलपुर क्षेत्र में छिपाकर खड़ी है। उसने वाहन की जीपीएस लोकेशन भेजकर रामनगर टेंगरा मोड़ ले जाकर खड़ा करने का निर्देश दिया।
अजय गुप्ता ने अपने साथी शिवपूजन गुप्ता को साथ लिया और मौके पर पहुँचकर वाहन ले जाने की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस की घेराबंदी होती देख अजय गुप्ता ने शिवपूजन के ललकारने पर पुलिस पर फायरिंग की। शिवपूजन गुप्ता से पूछताछ में उसने अजय के कहने पर उसके साथ आने की बात स्वीकार की।
*गिरोह से संबंध*
दोनों अभियुक्त एक सक्रिय गौ-तस्करी गिरोह से जुड़े हुए हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में थाना बड़ागांव क्षेत्र में गौ-तस्करों से मुठभेड़ के दौरान एक अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा हुआ था, जिसका सरगना गोविन्द सिंह है। वह बिहार निवासी है और बनारस, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली आदि जनपदों में संगठित रूप से गौ-तस्करी कराता है। फूलपुर मुठभेड़ में गिरफ्तार दोनों अभियुक्त भी इसी गिरोह से संबद्ध पाए गए हैं।
*प्राप्त जानकारी के अनुसार, अजय गुप्ता के विरुद्ध विभिन्न थानों में कुल 08 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।*
*पुलिस की कार्रवाई*
यह सराहनीय कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई।
*गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना फूलपुर पर मु.अ.सं. 254/2025, धारा 109(1) BNS, 3/25/27 आर्म्स एक्ट एवं 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।*