
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर चन्दवक थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच जारी, उप जिलाधिकारी ने साक्ष्य प्रस्तुत करने का किया आह्वान
जौनपुर। थाना चन्दवक क्षेत्र में 18 मई 2025 को अपराधियों से हुई पुलिस मुठभेड़ के मामले में मजिस्ट्रियल जांच की कार्यवाही जारी है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना को लेकर प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह द्वारा थाना चन्दवक में मु.अ.सं. 136/2025, धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
इस मुकदमे में नामजद आरोपियों में शामिल हैं –
सलमान पुत्र मुसाफिर निवासी कोढवां, थाना जलालपुर, जौनपुर,
नरेंद्र यादव पुत्र हौसिला प्रसाद यादव निवासी रमना, थाना चौबेपुर, कमिश्नरेट वाराणसी,
राजकुमार उर्फ गोलू पुत्र संकठा यादव निवासी टडियापार, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली,
राहुल यादव पुत्र तहसीलदार यादव निवासी तालाबेला, थाना चोलापुर, कमिश्नरेट वाराणसी,
तथा दो अज्ञात अभियुक्त – राजू यादव और आजाद यादव।
घटना के दौरान आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी सलमान घायल हो गया था, जिसे चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
उक्त मामले की मजिस्ट्रियल जांच उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कोई भी व्यक्ति जो मौखिक या अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहता है, वह प्रेस विज्ञप्ति/नोटिस के प्रकाशन के एक सप्ताह के भीतर तहसील मड़ियाहूं स्थित उप जिलाधिकारी न्यायालय में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज करा सकता है।
साथ ही यह आश्वासन भी दिया गया है कि साक्ष्य प्रस्तुत करने वाले व्यक्तियों की पहचान एवं उनके द्वारा दी गई जानकारी को पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।