यूपीवाराणसी

पुलिस ने तमंचे व चाकू के बल पर लूट करने वाले दो बाल अपचारी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने तमंचे व चाकू के बल पर लूट करने वाले दो बाल अपचारी को किया गिरफ्तार

न्यूज़ खबर इंडिया  संवाददाता

वाराणसी।   पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं कानून व्यवस्था व पुलिस आयुक्त, अपराध द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक चौक विमल कुमार मिश्र की टीम द्वारा दिनांक 30.06.2025 को मुअसं.- 82/2025 धारा 309 (4), 351 (2) बीएनएस थाना चौक वाराणसी से सम्बन्धित दो नफर वांछित बाल अपचारी को कुल 1,68,907 रुपये, पेन ड्राईव 01 अदद, चेक बुक – 02 अदद (बैंक आफ बड़ोदा), एक चेक हस्ताक्षरित 10.09.2024, जीवन बीमा पॉलिसी की रशीद 02 अदद उमाशंकर के नाम की, विजिटिंग कार्ड -06 अदद आदि के साथ दिनांक 30.06.2025 समय 16ः.20 स्थान सूरजकुण्ड के पास थाना लक्सा वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

बताया गया कि थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी कि दिनांक 30.06.2025 को भोर में लगभग 4.30 से 5.00 बजे के बीच दो लड़के दुकान पर आये और शनिवार एवं रविवार का अमूल दूध की बिक्री के कलेक्शन को बैंक में जमा करने के लिए रखा था। विकेंड का कलेक्शन बन्दूक, चाकू के बल पर उपरोक्त दोनों लड़के द्वारा लूट लिया गया था।

लूटे गये बैग में साइन किया हुआ (हस्ताक्षर) चेक, पेन ड्राइव, कुछ आवश्यक कागजात मौजूद थे। ये दोनो लोग जाते समय रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी भी दे गये की सूचना पर थाना स्थानीय पर मुअसं.- 82/2025 धारा 309 (4), 351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रकाश सिंह चौहान को आवंटित की गयी, तथा थाना स्थानीय पर उपरोक्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गया। प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र की टीम द्वारा आसपास की सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रानिक साक्ष्य व अन्य माध्यमों से सुरागरसी-पतारसी करते हुए महज 7 घंटे के अन्दर दो बाल अपचारी को सूरजकुण्ड के पास थाना लक्सा वाराणसी से लूटे गये रूपयों व सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह चौहान चौकी प्रभारी दालमण्डी, उपनिरीक्षक मनीष सिंह, उपनिरीक्षक आलोक कुमार यादव, हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार सिंह, कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह, कांस्टेबल मदन कुमार, कांस्टेबल मुरारी जी यादव थाना चौक वाराणसी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!