
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर मडियाहूँ प्र0नि0 मड़ियाहूँ के नेतृत्व में थाना मड़ियाहूँ पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृतमु0अ0सं0-138/2025 धारा 137(2)/87/64(1) बीएनएसएस व ¾ पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त दीपक कुमार बनवासी पुत्र छोटेलाल बनवासी निवासी भूईबनकट थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 01.07.2025 को समय 08.40 बजे बहद ग्राम जोगापुर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया ।