
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर प्रभारी निरीक्षक जफराबाद के नेतृत्व में थाना जफराबाद टीम द्वारा मा0न्यायालय द्वारा निर्गत गिरफ्तारी वारण्ट वाद सं-690/23 धारा 128 सीआरपीसी थाना जफराबाद जौनपुर से संबन्धित वारण्टी अभियुक्त रामू मौर्या पुत्र सीताराम मौर्या निवासी आनन्दपुर किर्तापुर थाना जफऱाबाद जौनपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।